नई दिल्ली . दिल्ली कांग्रेस ने चुनाव अभियान को तेज करने के लिए कंट्रोल रूम और कॉल सेंटर बनाया है. कंट्रोल रूम में तीनों लोकसभा सीटों के लिए 15-15 लोगों की टीम लगाई गई है, जबकि कॉल सेंटर सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों की स्थिति पर नजर रखेगा.

प्रदेश कार्यालय में सोमवार को आयोजित पत्रकारवार्ता में दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि राजनीतिक संगठन की रीढ़ उसका बूथ होता है. बूथ जितना मजबूत होगा, चुनाव उतनी ही तारक से लड़ा जा सकेगा. कांग्रेस की बूथ मैनेजमेंट टीम दिल्ली के सभी 13 हजार 630 बूथों पर एक करोड़ 47 लाख मतदाताओं से सीधा संपर्क साधने में जुटी हुई हैं. इसके लिए बूथ लेवल कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है. पूरे चुनाव की निगरानी के लिए प्रदेश कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया है. यहां मौजूद टीम प्रचार पर निगाह रखने के साथ तालमेल व अन्य जरूरतों को पूरा करेंगी. वहीं, सोशल मीडिया मंचों पर पार्टी के प्रचार के लिए तीन टीम बनाई हैं.

उन्होंने  बताया कि देश और दिल्ली के ज्वलंत मुद्दों पर प्रभावित वर्ग की समस्या उनकी जुबानी सुनने, समझने और समाधान खोजने के लिए टाउन हाल बैठकों का आयोजन किया जाएगा. इन बैठकों में दिल्ली के मुददों, महंगाई, बेरोजगारी, जीएसटी, रेहड़ी पटरी, प्रदूषण, महिला सुरक्षा, कानून व्यवस्था, जेजे कलस्टर, पुनर्वास कालोनी, अनधिकृत कालोनियों के मालिकाना हक जैसी जनता से जुड़ी समस्याओं के हल निकालने पर चर्चा की जाएगी.