शब्बीर अहमद, भोपाल। आगामी लोकसभा चुनाव (Loksabha election 2024) शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए भोपाल पुलिस द्वारा सेंट्रल लायब्रेरी से अर्ध सैनिक बल, जिला बल एवं सेंट्रल फोर्स के साथ पुराने शहर में व्यापक स्तर पर फ्लैग मार्च (flag march) निकाला गया। पुराने शहर में फ्लैग मार्च सेंट्रल लाइब्रेरी, इतवारा, बुधवारा, तलैया, भोपाल टॉकीज, जहांगीराबाद होते लाल परेड ग्राउंड पहुंची।

फ्लैग मार्च सेंट्रल लाइब्रेरी से शुरू होकर पुराने भोपाल शहर के विभिन्न मार्गो से होता हुआ लाल परेड पर समाप्त हुआ। फ्लैग मार्च में अर्ध सैनिक बल, जिला बल एवं सेंट्रल फोर्स सहित महिला पुलिस बल भी शामिल हुआ। फ्लैग मार्च में भोपाल पुलिस कमिश्नर हरि नारायणचारी मिश्र भी शामिल हुए। लल्लूराम डॉट काम न्यूज 24 मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ से भोपाल कमिश्नर हरि नारायण चारी मिश्र ने कहा कि- आम जनता में विश्वास बढ़ाने के लिए फ्लैग मार्च निकाला गया। संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला गया। अब संवेदनशील इलाकों में अलग-अलग फ्लैग मार्च निकाला जाएगा।

MP Murder News: पति ने पत्नी को जंगल में धारदार हथियार से उतारा मौत के घाट, हिरासत में आरोपी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H