कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। लोकसभा के लिए तीसरे चरण यानी की 7 मई को होने वाले चुनाव को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। चुनाव के दौरान उपयोग में लाई जाने वाली EVM और VVPAT का पहला रेंडमाइजेशन आज किया गया। ग्वालियर के कलेक्ट्रेट सभागार में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में इस प्रक्रिया को पूरा किया गया। इस दौरान सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्ष और सचिव मौजूद रहे। रेंडमाइजेशन के बाद कलेक्टर रुचिका चौहान की मौजूदगी में EVM वेयरहाउस की सील को खुलवाया गया और मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को जानकारी दी गयी।
ग्वालियर लोकसभा में जिले की 6 विधानसभा और शिवपुरी जिले की 2 विधानसभा शामिल है। जिले की 6 विधानसभाओं को लेकर रेंडमाइजेशन किया गया। जिले की सभी 6 विधानसभाओं के लिए 1659 पोलिंग स्टेशन के आधार पर BU 1988, CU 1988 और VVPAT 2153 ली गयी है। इसके साथ ही संभागीय आयुक्त ने भी चुनावी तैयारी की समीक्षा बैठक ली। संभाग आयुक्त कार्यालय में बैठक में सभी जिलों के कलेक्टर, एसपी और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मौजूद रहे। लोकसभा चुनाव को लेकर 12 अप्रैल 2024 को नामांकन की अधिसूचना जारी की जाएगी। 19 अप्रैल को नामांकन की अंतिम तारीख और नाम वापस 22 अप्रैल की लिए जाएंगे। 7 मई को मतदान होगा। ग्वालियर लोकसभा क्षेत्र के 21 लाख 40 हजार 297 के लगभग मतदाता 2268 मतदान केंद्रों पर अपना वोट डालेंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक