Loksabha Election 2024: मनाली. भाजपा प्रत्याशी कंगना ने कहा कि दिल्ली में बड़ा पप्पू है और हिमाचल में छोटा पप्पू (There is big Pappu in Delhi and small Pappu in Himachal) नवरात्र में पूजा अर्चना हो रही है. कन्याओं को पूजा जा रहा है लेकिन, दोनों पप्पू हिमाचल की बेटी को कलंकित करने में लगे हैं. वह कहते हैं मैंने कंगना रनौत गौमांस खाया. एक नम्बर का झूठे हैं वह.
कंगना मनुरंगशाला में आयोजित भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा सम्मेलन में जनता को संबोधित कर रही थी. उन्होंने कहा कि मुंबई में उन्होंने अपनी जगह बनाई. अब राजनीति में जगह तलाश रही हूं. ढिंचक ढिंचक की टिप्पणी करने वाले मेरी फिल्म का एक सीन करके दिखाएं, वह हिमाचल नहीं देश छोड़ देगी. राजनीति सेवा भाव है. उन पर सवाल उठाने वालों को डेमो देकर दिखाया जाएगा कि राजनीति क्या होती है. ऐसे राजा बेटे उन्हें मुंबई में भी मिले. लेकिन, अपनी मेहनत से उन्होंने फिल्मों में हीरो ही खत्म कर दिए.
ये नरेंद्र मोदी का नया भारत है
कंगना ने वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘महिलाओं को डराकर भगाने की आदत छोड़ दें विपक्षी, ये नरेंद्र मोदी का नया भारत है (This is Narendra Modi’s new India) जहां महिलाओं को मिलता है उनका हक और सम्मान.’ इसके साथ ही वह वीडियो में कह रही हैं, “आज मैं ये सब पप्पुओं को, जो भी हैं जो मुझे धमका रहे हैं, मैं चुनौती देती हूं कि ये तुम्हारे बाप दादाओं की रियासत नहीं है जो तुम मुझे डरा कर धमका के यहां से बाहर भेज दोगे. ये नरेंद्र मोदी का नया भारत है. यहां एक छोटा सा गरीब मां का बच्चा जो चाय बेचता था रेलवे स्टेशन पर, आज वो इस धरती का, इस देश का सर्वोच्च नायक है, सर्वोच्च प्रधान है.” कंगना ने आगे कहा, “मैं गरीब घर की बेटी, मैं ये चुनाव जीतूंगी, लड़ूंगी और बार-बार जीतूंगी.”