रायपुर. लोकसभा चुनाव के रुझान – परिणाम को देखते हुए जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने कांग्रेस पार्टी पर सीधा हमला बोला है. जोगी ने कहा कि यह कांग्रेस के लिए वेकअप कॉल है. कांग्रेस को अपनी गलतियों को सुधारने के साथ राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर पर नेतृत्व परिवर्तन की आवश्यकता है.

अमित जोगी ने कहा कि अगर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) लोकसभा चुनाव लड़ती तो कांग्रेस का छत्तीसगढ़ से पूरी तरह से सूपड़ा साफ़ हो जाता. लेकिन छत्तीसगढ़ में ग़ैर-साम्प्रदायिक वोटों के बंटवारे को रोकने के लिए लोकसभा चुनाव से बाहर रहे. लेकिन ऐसा न होना हमारे लिए दुखद है.

उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक जनादेश के साथ निर्वाचित भूपेश सरकार का केवल पाँच महीने में इस प्रकार की दुर्गति होना अत्यंत चिंताजनक है. आज के परिणाम ने भूपेश सरकार की पोल खोल दी है. इस शर्मनाक हार के लिए उनकी पार्टी पूरी तरह से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विगत पांच महीने के कार्यकाल और कार्यप्रणाली को दोषी मानती है.

जोगी ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मतदाताओं ने यह प्रमाणित कर दिया कि भूपेश सरकार के लोकसभा चुनावों में EVM और एग्ज़िट पोल को प्रभावित करने के बिना प्रमाण के लगाए आरोप पूरी तरह से गलत थे. वहीं भूपेश बघेल के अपनी पार्टी की हार का ठीकरा EVM पर फोड़ने के प्रयास की कड़ी निंदा करते हैं.

उन्होंने कहा कि इससे ज़्यादा शर्मनाक और क्या हो सकता है कि मुख्यमंत्री स्वयं अपने गृह लोक सभा को नहीं बचा पाए. आज का नतीजा कांग्रेस के लिए ‘वेक-अप कॉल’ है. अभी भी सरकार का चार साल से अधिक का कार्यकाल शेष है. ऐसे में ‘कोर्स करेक्शन’ – ग़लतियों को सुधारने और राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर पर नेतृत्व परिवर्तन की आवश्यकता है. इस पर कांग्रेस को गंभीरता से विचार करना चाहिए.