रायपुर. भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. इस दिशा में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को विभिन्न समितियों का गठन किया है, जिसमें राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपते हुए लाभार्थी संपर्क प्रमुख नियुक्त किया गया है.

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अमित शाह ने राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में 20 सदस्यीय संकल्प पत्र समिति का गठन किया है, वहीं अरुण जेटली की अध्यक्षता में प्रचार-प्रसार समिति, नितिन गडकरी की अध्यक्षता में 14 सदस्यीय सामाजिक-स्वयंसेवी संगठन संपर्क समिति, सुषमा स्वराज की अध्यक्षता में 12 सदस्यीय साहित्य निर्माण समिति, रविशंकर प्रसाद की अगुवाई में 13 सदस्यीय मीडिया समिति, अविनाश राय खन्ना की अगुवाई में 5 सदस्यीय प्रवास समिति और मेरा परिवार-भाजपा परिवार समिति, श्याम जाजू की अगुवाई में सोशल मीडिया समिति और साहित्य वितरण समिति, सरोज पांडेय की अगुवाई में 13 सदस्यीय लाभार्थी संपर्क समिति, प्रकाश जावड़ेकर की अगुवाई में प्रबुद्ध सम्मेलन, भूपेंद्र यादव की अगुवाई में चुनाव आयोग समिति, अरुण सिंह की अगुवाई वाली कार्यालय समिति, यातायात एवं विमानन समिति और मन की बात समिति, डॉ. अनिल जैन की अगुवाई वाली कमल ज्योति समिति और संजीव चौरसिया की अगुवाई में बाइक रैली समिति का गठन किया गया है.