![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
रायपुर. जनघोषणा पत्र की वजह से विधानसभा चुनाव में मिली जोरदार सफलता का असर कांग्रेस की मुख्य धारा पर नजर आने लगा है. कांग्रेस में खुलेपन और लोकतंत्र की बयार बहने लगी है. यही वजह छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया कांग्रेस कार्यकर्ताओं को फोन कर लोकसभा चुनाव के लिए सही प्रत्याशी के नाम मांग रहे हैं.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं के पास पीएल पुनिया का ऑडियो संदेश आ रहा है, जिसमें लोकसभा चुनाव के लिए योग्य प्रत्याशियों का नाम मांगा जा रहा है. विधानसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी के पैराशूट प्रत्याशी नहीं उतारे जाने की घोषणा के बाद अब लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी चयन के लिए पूछपरख होने से कार्यकर्ताओं में उत्साह नजर आ रहा है.
जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों के लिए की जा रही कार्यकर्ताओं से रायशुमारी में पुनिया के रिकार्डेड ऑडियो मैसेज में एक बार बीप सुनाई पड़ता है, जिसके बाद कार्यकर्ताओं को अपने पसंदीदा प्रत्याशी का नाम लेना होता है. मैसेज में कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया जा रहा है कि उनका नाम गुप्त रखा जाएगा.
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के लिए छत्तीसगढ़ कांग्रेस चुनाव समिति की दिल्ली में गुरुवार को बैठक हुई है, जिसमें उम्मीदवारों के नाम पर हुई लंबी चर्चा की गई है. बैठक में एआईसीसी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया, दोनों प्रभारी सचिव डॉ चंदन यादव और डॉक्टर अरुण उरांव, पीसीसी अध्यक्ष व सीएम भूपेश बघेल के साथ ही चुनाव समिति के सदस्य मौजूद थे.