रायपुर. प्रदेश के तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव में सात सीटों पर मंगलवार को हो रहे मतदान में दोपहर 12 बजे तक 40 प्रतिशत मतदान हो चुका है.
चुनाव आयोग की सूचना के अनुसार, प्रदेश की सातों लोकसभा सीटों में से सबसे ज्यादा रायगढ़ में 30.31 प्रतिशत मतदान हुआ है. इसके बाद सरगुजा लोकसभा में 30.08 प्रतिशत, दुर्ग में 27.50 प्रतिशत, जांजगीर-चांपा में 26.99 प्रतिशत, रायपुर में 25.97 प्रतिशत, कोरबा में 25.06 प्रतिशत, बिलासपुर में 25.41 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है.
लोकसभा चुनाव को लेकर सुबह से ही लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है. मतदान शुरू होने से पहले ही मतदान केंद्रों में मतदाताओं की लंबी कतार लग चुकी थी. यह कतार दोपहर तक देखने को मिलती रही. इस बार मतदान के दौरान मतदाताओं को पहचान पत्र दिखाने के बाद ही मतदान करने दिया जा रहा है.