रायपुर. लोकसभा चुनाव में मोदी सुनामी ऐसी है कि जिन भाजपा प्रत्याशियों को मतगणना से पहले कमजोर माना जा रहा था, वे रिकार्ड कायम कर रहे हैं. रायपुर लोकसभा सीट में भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस के प्रमोद दुबे के खिलाफ 3 लाख 6 हजार से ज्यादा मतों के अंतर से अपराजेय बढ़त बना चुके हैं. यह रायपुर लोकसभा के लिए अपने आप में रिकार्ड है.

भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने 3 लाख से ज्यादा मतों के अंतर से जीत हासिल करने से पहले ही 2015 के चुनाव में भाजपा के रमेश बैस के रिकार्ड तो तोड़ दिया है. चुनाव में रमेश बैस ने कांग्रेस के सत्यनारायण शर्मा को एक लाख 71 हजार मतों के अंतर से पराजित किया था. इसके पहले 2009 के चुनाव में रमेश बैस ने भूपेश बघेल को 57,901 मतों के अंतर से पराजित किया था.

रमेश बैस की जीत का सफर इससे पहले से जारी है. उन्होंने वर्ष 2004 में कांग्रेस के दिग्गज नेता श्यामचरण शुक्ल को एक लाख 29 हजार से ज्यादा मतों के अंतर से पराजित किया था. चुनाव में रमेश बैस ने 3 लाख 76 हजार मत मिले थे, वहीं श्यामा चरण शुक्ल को 2 लाख 46 हजार मत मिले थे.

भूपेश बघेल को रात में नींद नहीं आएगी

सुनील सोनी के सेजबहार स्थित मतगणना स्थल पर पहुंचने पर समर्थकों ने जीत के नारे लगाए. इस दौरान सुनील सोनी ने कहा कि देशभर में ऐतिहासिक जीत मिली है. मोदी की एक बार फिर जोरदार लहर चली है. उन्होंने भरपूर समर्थन देने के लिए रायपुर लोकसभा के मतदाताओं का आभार जताया. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हुआ है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को रात में नींद नही आएगी.