शब्बीर अहमद, भोपाल/गुना। Election Result 2024: गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बड़ी जीत हासिल की है। उन्होंने यहां कांग्रेस प्रत्याशी राव यादवेंद्र सिंह को 4 लाख 10 हजार वोटों के अंतर से हराया है। बता दें कि साल 2019 के चुनाव में यहां जबरदस्त उलट-फेर हो गया था। यहां कांग्रेस के प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया को उन्हीं के समर्थक और बीजेपी प्रत्याशी केपी सिंह ने हरा दिया था। यह हार भारतीय लोकसभा चुनाव की ऐतिहासिक हारों में से एक थी। लेकिन इस बार ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जोरदार वापसी की है।

इस संसदीय सीट में गुना, शिवपुरी और अशोकनगर जिलों की 8 विधानसभाएं आती हैं। इनमें शिवपुरी विधानसभा में शिवपुरी, पिछोर और कोलारस विधानसभाएं शामिल हैं। अशोकनगर विधानसभा में अशोकनगर, चंदेरी और मुंगावली विधानसभाएं शामिल हैं। गुना विधानसभा में गुना और बमोरी विधानसभाएं शामिल हैं।

Election Result 2024: निर्वाचन आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस में काउंटिंग की राउंड वार दी जानकारी, सबसे ज्यादा लीड इंदौर और सबसे कम भिंड में

मध्य प्रदेश की सभी 29 सीटों पर बीजेपी का दबदबा देखने को मिला है। छिंदवाड़ा में कमलनाथ ने कांग्रेस की हार स्वीकार कर ली है। वहीं विदिशा में भी पूर्व सीएम और बीजेपी प्रत्याशी बड़ी जीत की ओर अग्रसर हैं। खजुराहो में भी वीडी शर्मा ने एकतरफा जीत हासिल की है। राजगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह भी लगातार पीछे चल रहे हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H