रायपुर. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला निर्वाचन अधिकारियों और रिटर्निंग अधिकारियों के सर्टिफिकेशन कोर्स के दूसरे दिन का प्रशिक्षण बुधवार को रायपुर के नवीन विश्राम भवन के ऑडिटोरियम में शुरू हुआ. प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर छह सत्रों में ईवीएम और वीवीपैट के प्रयोग, मीडिया सर्टिफिकेशन, मीडिया मॉनिटरिंग समेत अन्य विषयों पर प्रस्तुतिकरण तथा चर्चा करेंगे.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू , अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ एस भारतीदासन, संयुक्त सीईओ त्रय समीर विश्नोई, पद्मिनी भोई साहू और डॉ केआरआर सिंह समेत निर्वाचन कार्यालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी इस दौरान मौजूद हैं. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार प्रशिक्षण उपरांत सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों तथा रिटर्निंग अधिकारियों की परीक्षा भी ली जाएगी.