रायपुर. रविवार को लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण का मतदान होने के साथ ही 543 सीटों में चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया है. इस कैद से 23 तारीख को मुक्ति मिलेगी, जब मतों की गणना की जाएगी. सातों चरण के चुनाव में मतदाताओं का उत्साह देखने को मिला, जिसमें पश्चिम बंगाल के मतदाताओं ने हर चरण में बाजी मारी.
पहले चरण का चुनाव 11 अप्रैल को 91 सीटों पर मतदान हुआ था, जिसमें छत्तीसगढ़ की बस्तर सीट के साथ, आंध्र प्रदेश की सभी 25 लोकसभा सीट, असम की पांच, बिहार की चार, जम्मू-कश्मीर की दो, महाराष्ट्र की सात, मणिपुर की दो, मेघालय की दो, नगालैंड-मिजोरम की एक-एक, तेलंगाना की 17, उत्तर प्रदेश की आठ, उत्तराखंड की पांच और पश्चिम बंगाल की दो सीटों पर वोटिंग हुई. पहले चरण में कुल 69.50 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें पश्चिम बंगाल और त्रिपुरा में सबसे ज्यादा 81 प्रतिशत मतदान हुआ, वहीं वहीं सबसे कम उत्तराखंड में 57.85 प्रतिशत मतदान हुआ.
दूसरे चरण में 18 अप्रैल को 12 राज्यों की 95 सीटों पर वोट डाले गए. इसमें छत्तीसगढ़ की कांकेर, राजनांदगांव और महासमुंद के अलावा असम की पांच, बिहार की पांच, जम्मू कश्मीर की दो, कर्नाटक की 14, महाराष्ट्र की 10, मणिपुर की एक, ओडिशा की पांच, तमिलनाडु की 38, उत्तर प्रदेश की आठ, पश्चिम बंगाल की तीन और पुदुच्चेरी कीएक सीट पर मतदान हुआ था. इसमें वोटिंग प्रतिशत 69.44 रहा.
तीसरे चरण में 15 राज्यों की 117 लोकसभा सीटों पर वोट डाले गए. इनमें असम की चार, बिहार-पांच, छत्तीसगढ़-सात, गुजरात-26, गोवा-दो, जम्मू कश्मीर-एक, कर्नाटक-14, केरल-20, महाराष्ट्र-14, ओडिशा-छह, उत्तर प्रदेश-10, पश्चिम बंगाल-पांच, दादरा एवं नगर हवेली-एक, दमन व दीव-एक सीट और त्रिपुरा की दो सीट शामिल है. इस चरण में 68.40 प्रतिशत मतदान हुआ.
चौथे चरण में 9 राज्य की 71 लोकसभा सीटों पर 29 अप्रैल को मतदान हुआ. इनमें बिहार-पांच, जम्मू कश्मीर-एक, झारखंड-तीन, मध्य प्रदेश-छह, महाराष्ट्र-17, ओडिशा-छह, राजस्थान-13, उत्तर प्रदेश-13 और पश्चिम बंगाल-आठ सीटें शामिल थी. इस चरण में 65.51 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें हिंसा की खबरों के बीच पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 76.59% वोट पड़े. वहीं महाराष्ट्र में 55.88 फीसदी तो जम्मू-कश्मीर में महज 9.79 फीसदी वोटिंग हुई.
पांचवें चरण में सात राज्यों की 51 सीटों पर 6 मई को मतदान हुआ, जिसमें बिहार की 5, जम्मू-कश्मीर-2, झारखंड-4, मध्य प्रदेश-7, राजस्थान-12, उत्तर प्रदेश-14 और पश्चिम बंगाल की 7 सीटों पर मतदान हुआ. इस चरण में कुल मतदान प्रतिशत 63.4 प्रतिशत रहा.
छठे चरण में 7 राज्य की 59 सीटों पर 12 मई को मतदान हुआ, जिसमें बिहार की 8, हरियाणा की 10, झारखंड की 4, मध्य प्रदेश-8, उत्तर प्रदेश-14, पश्चिम बंगाल-8 और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली- सात सीटों पर वोट डाले गए. इस चरण में कुल 63.3 फीसदी मतदान हुआ. इसमें भी पश्चिम बंगाल में बंपर 80.16 फीसदी वोटिंग हुई, वहीं उत्तर प्रदेश लगभग 50 फीसदी के साथ पीछे रह गया.
सातवें चरण में 8 राज्यों की 59 सीटों पर 19 मई को मतदान हुआ. इसमें बिहार-8, झारखंड-3, मध्य प्रदेश-8, पंजाब-13, पश्चिम बंगाल-9, चंडीगढ़-1, उत्तर प्रदेश-13 और हिमाचल प्रदेश-4 सीटों पर मतदान हुआ.