Loksabha Elections 2024 : नई दिल्ली . नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन नई दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली सीट को छोड़कर बाकी 5 सीटों के लिए 15 नामांकन पत्र भरे गए. सबसे अधिक 5 नामांकन पत्र चांदनी चौक सीट के लिए भरे गए हैं.

पश्चिमी दिल्ली सीट पर पहले दिन 2 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया. पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया की तरफ से तिलक नगर निवासी मीना ने नामांकन भरा, जो गृहणी हैं. वहीं, राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी की तरफ से बापरोला निवासी उमेश चौहान ने नामांकन दाखिल किया. चांदनी चौक सीट से राइट टु रिकॉल पार्टी के शिवम सैनी, गरीब आदमी पार्टी के श्याम भारती, सोशलिस्ट यूनिटी सेंटर ऑफ इंडिया पार्टी से रीतु कौशिक और नवरंग कांग्रेस पार्टी से शेख जलील ने नामांकन किया है.

आंध्र प्रदेश निवासी शेख जलील की तरफ से 2 नामांकन पत्र भरे गए है. चांदनी चौक से कुल 4 लोगों द्वारा नामांकन किया गया है, जिसमें शेख जलील के खिलाफ 6 आपराधिक मामले पंजीकृत हैं. पूर्वी दिल्ली सीट से संजय कुमार यादव और नरेंद्र नंदा भाई राजपूत ने नामांकन किया है. नरेंद्र के खिलाफ भी आपराधिक मामला दर्ज है.

उत्तर-पूर्वी संसदीय सीट से पंजीकृत दल राष्ट्रीय समाज पार्टी से जगदीश ने नामांकन किया है.