Loksabha Elections 2024: नई दिल्ली . राजधानी में चुनावी माहौल के बीच रैली और सभाओं के लिए पुलिस ने सुरक्षा योजना तैयार कर ली है. इसके लिए दिल्ली पुलिस ने सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, एनएसजी, आईबी आदि के अधिकारियों के साथ बैठक की.

राजधानी में 25 मई को मतदान है, जिसके चलते 23 मई तक चुनावी प्रचार चलेगा. इसमें कई वीवीआईपी नेताओं की सभा, रैली और रोड शो होंगे. बड़े नेता यहां भारी भीड़ के बीच होंगे, जिसके लिए महत्वपूर्ण सुरक्षा घेरा तैयार करना आवश्यक है. इसे लेकर पिछले माह में पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, एनएसजी, आईबी आदि एजेंसियों के साथ बैठक की थी. इस में एनएसजी अधिकारी की तरफ से ड्रोन सहित विभिन्न हमलों से निपटने के तरीकों की जानकारी दी गई.

सीआरपीएफ अधिकारी की तरफ से बताया गया कि रैलियों में किस प्रकार की चुनौतियां होती हैं और उनके लिए पहले से तैयारी करने की आवश्यकता है. खुफिया विभाग ने बताया गया कि कई बार वीवीआईपी के रोड शो के दौरान चूक हो जाती है. ऐसी गलतियां राजधानी में होने वाले रोड शो और रैलियों के दौरान नहीं होनी चाहिए.

पुलिस आयुक्त की तरफ से कहा गया कि उन सभाओं और रैलियों में ज्यादा खतरा नहीं है, जो अचानक आयोजित हो रही हैं. पुलिस को ऐसी रैली और सभा के लिए चौकन्ना रहना होगा, जो पहले से तय हैं. ऐसे कार्यक्रमों में पुलिस को सुरक्षा मजबूत बनाने का समय मिलता है तो वहीं हमलावरों को भी हमले की तैयारी के लिए समय मिल जाता है. इसलिए ऐसे कार्यक्रमों में किसी प्रकार की सुरक्षा चूक नहीं होनी चाहिए.