लखनऊ। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उत्तप्रदेश में धुआँधार प्रचार और जनसंपर्क कर रहे हैं. बड़े-बुजर्ग, महिला-बच्चें से सबसे मिल रहे हैं. इसी कड़ी में भूपेश बघेल अमेठी लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान गौरीगंज पहुँचे. गौरीगंज में भूपेश बघेल ने वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. गंगा प्रसाद गुप्ता से मुलाकात की. डॉ. गंगा प्रसाद एक ऐसे चिकित्सक हैं जिनका आशीर्वाद लेकर स्वर्गीय राजीव गांधी अपने प्रचार अभियान की शुरुआत करते थे.
इस मुलाकात की तस्वीर ट्विटर पर साझा करते हुए भूपेश बघेल ने लिखा है कि कल गौरीगंज, अमेठी में जनसम्पर्क के दौरान वरिष्ठ चिकित्सक डॉ गंगा प्रसाद गुप्ता जी से मुलाकात हुई. स्व. राजीव गांधी जी हमेशा अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत डॉ साहब से आशीर्वाद लेकर ही करते थे. राहुल जी के चुनाव प्रचार में डॉ साहब मार्गदर्शन दे रहे हैं. उनसे मिलना मेरा सौभाग्य रहा.
कल गौरीगंज, अमेठी में जनसम्पर्क के दौरान वरिष्ठ चिकित्सक डॉ गंगा प्रसाद गुप्ता जी से मुलाकात हुई। स्व. राजीव गांधी जी हमेशा अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत डॉ साहब से आशीर्वाद लेकर ही करते थे।
राहुल जी के चुनाव प्रचार में डॉ साहब मार्गदर्शन दे रहे हैं।
उनसे मिलना मेरा सौभाग्य रहा। pic.twitter.com/a1S5JHsqT8
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 3, 2019