उत्तरप्रदेश। सोनिया और राहुल गांधी के क्षेत्र में चुनाव प्रचार करने के लिए कांग्रेस के दिग्गज नेता तो पहुँचे ही नए विधायकों ने भी रायबरेली और अमेठी लोकसभा सीट में खूब कड़ी धूप में खूब पसीना बहाया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृमंत्री ताम्रध्वज साहू,  कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे,  वन मंत्री मो. अकबर, वरिष्ठ विधायक धनेन्द्र साहू ने जहाँ कई चुनावी सभाएं की, जनसंपर्क किया. वहीं कांग्रेस के नए पहली बार चुनाव जीतकर आने वाले विधायक विकास उपाध्याय, चंद्रदेव राय, शैलेष पाण्डेय ने भी बखूबी मोर्चा संभाला. कांग्रेस के नए विधायकों ने विशेष रूप से रायबरेली और अमेठी लोकसभा सीट पर चुनावी कमान संभाली.


कांग्रेस विधायक विकास उपाध्याय ने जहाँ अपने एनएसयूआई के युवा साथियों के साथ गाँव-गाँव घूमकर कांग्रेस के पक्ष में महौल बनाने का काम किया तो वहीं शिक्षक से विधायक बने चंद्रदेव राय ने अपने साथियों के साथ गली-गली घूम राहुल गांधी के लिए वोटा मांगा. उन्होंने यूपी के शिक्षा मित्र साथियों से भी मुलाकात की.