उत्तरप्रदेश। उत्तप्रदेश में आज चुनाव प्रचार समाप्त हो गया है. यूपी में चुनाव प्रचार करने लिए छत्तीसगढ़ से बड़ी संख्या में भाजपा और कांग्रेस के नेता पहुँचे हुए. यूपी में प्रचार थमने के साथ ही आज सभी नेता यूपी से वापस छत्तीसगढ़ के रवाना हो गए. रवाना होने से लखनऊ एयरपोर्ट पर भाजपा और कांग्रेस के नेता एयरपोर्ट पर एक साथ मिले. इसमें कांग्रेस सरकार के कई मंत्री तो भाजपा सरकार में रहे कई पूर्व मंत्री शामिल है.
लखनऊ एयरपोर्ट में मंत्री मोहम्मद अकबर, जय सिंह अग्रवाल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मंहत राम सुंदर दास, प्रवक्ता आरपी सिंह थे. वहीं भाजपा की ओर से पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, प्रेम प्रकाश पाण्डेय मौजूद थे. सभी नेताओं ने यूपी में चुनाव प्रचार के दौरान की अपनी यादें तो छत्तीसगढ़ को लेकर ढेर सारी बातें की. कुछ हास-परिहास तो जीत-हार के दावें पर भी चर्चा होती रही.