पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबंद। लोकसुराज अभियान के तीसरे चरण के दूसरे दिन आज मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह अचानक गरियाबंद जिले के छुरा विकासखंड के ग्राम सेमहरा पहुंचे. उन्होंने यहां आम के पेड़ के नीचे चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं. साथ ही पास ही में चल रहे मनरेगा के काम का निरीक्षण किया. उन्होंने मनरेगा के तहत काम कर रहे मजदूरों से मजदूरी के भुगतान को लेकर भी बात की और जानकारी ली.

बता दें कि आज मुख्यमंत्री रमन सिंह लोकसुराज अभियान के तहत बिलासपुर जिले में रहेंगे. वे यहां अचानक किसी गांव का दौरा कर लोगों की समस्याएं जानेंगे. साथ ही सीएम मुंगेली और बिलासपुर जिले की समीक्षा बैठक भी करेंगे. बिलासपुर में सीएम कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल का भी शुभारंभ करेंगे. रात्रि विश्राम सीएम बिलासपुर में करेंगे और कल वापस रायपुर लौट आएंगे.