निमेष तिवारी, बागबहरा। लोकसुराज अभियान के तहत मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह लगातार प्रदेश के जिलों का दौरा कर रहे हैं. आज वे महासमुंद जिले के बागबाहरा विकासखंड के ग्राम टुरिझर पहुंचे. यहां खेत में उनका हेलीकॉप्टर अचानक उतरा, जिसे देख लोग भी खुश हो गए. अपने बीच मुख्यमंत्री को पाकर लोग उनके इर्द-गिर्द जमा हो गए.

मुख्यमंत्री रमन सिंह ने टुरिझर में तालाब के मेड़ पर अपनी चौपाल लगाई और वहां ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं. गांववालों की शिकायत पर उन्होंने सेवा सहकारी समिति के सेल्समैन शिवराज साहू को हटाने के निर्देश दिए.

सीएम ने सभी विभागों के लंबित मामलों को 31 मार्च तक निबटाने के निर्देश अधिकारियों को दिए. साथ ही ग्रामीणों की मांग पर रमन सिंह ने 10 लाख रुपए की लागत से टुरिझर से डोकरापाली तक पक्की सड़क की मंजूरी दी. अधूरे स्टॉपडैम को जून 2018 तक पूरा करने निर्देश दिए और सीसी रोड को मंजूरी दी.

सीएम ने टुरीझर में महिलाओं के लिए सामुदायिक भवन निर्माण की घोषणा की. साथ वन समिति को बांस विक्रय का लाभांश वितरित करने के लिए वन परिक्षेत्र अधिकारी को निर्देश दिए. उन्होंने नीचेपारा और पुराना पारा में सीमेंट कंक्रीट सड़क की स्वीकृति दी. गांजरगांव में जिम निर्माण के लिए 2 लाख रुपए देने की घोषणा की. आय जाति प्रमाण पत्र के प्रकरणों के निराकरण के लिए टुरीझर में शिविर लगाने के निर्देश एसडीएम को दिए.

सीएम ने तालाब गहरीकरण की स्वीकृति दी. शौचालय निर्माण का भुगतान 15 दिनों में करने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने दिल में छेद होने से बीमार बालिका मीनाक्षी साहू का उपचार कराने के लिए कलेक्टर को निर्देश दिए.

देखिए तस्वीरें