हेमंत शर्मा, इंदौर। अधिकारियों के ट्रांसफर के बाद डकैती के आरोपी के खिलाफ कार्रवाई का मामला ठंडे बस्ते में है। गुजरात महाराष्ट्र में छापेमारी के बावजूद भी आरोपी सोमला पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। दरअसल, पिछले दिनों इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र स्थित लंदन विला में इंडियन ऑयल मैनेजर के घर पर डकैती करने वाली गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश किया था। मुख्य आरोपी सोमल को पुलिस ने अलीराजपुर से गिरफ्तार किया था।
लेकिन पहली पेशी पर पुलिस की नाकामयाबी के चलते सोमल को जमानत का लाभ मिल गया। जमानत के बाद पुलिस ने कोर्ट में सोमल की जमानत पर आपत्ति दर्ज करा दी। जिसके बाद इंदौर जिला कोर्ट ने सोमल की जमानत फिर से निरस्त कर दी। पूरे मामले में इंदौर पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता ने थाना प्रभारी और जांच अधिकारी को लाइन अटैच कर दिया था।
पुलिस की गिरफ्त से बाहर डकैती का आरोपी
सोमल की जमानत निरस्त होने के बाद से इंदौर क्राइम ब्रांच लगातार सोमल की तलाश करने का दावा कर रही है। पुलिस के मुताबिक अलग-अलग जगह पर छापेमार कार्रवाई की जा रही है लेकिन सोमल अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। इंदौर क्राइम ब्रांच एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि सोमला की गिरफ्तारी के लिए उसके घर और ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की गई। लेकिन सोमला पुलिस गिरफ्त से बाहर है।
पुलिस की गुंडागर्दी: दुकान में घुसकर एसआई ने व्यापारी को पीटा, घटना CCTV में कैद
अधिकारियों के ट्रांसफर के बाद ठंडे बस्ते में मामला
आरोपी को पकड़ने के लिए गुजरात महाराष्ट्र के लिए टीमों को रवाना किया गया है । सभी जगह टीम मुस्तैदी से सोमल को पकड़ने में लगी हुई है। सोमल की गिरफ्तारी के लिए क्राइम ब्रांच हर प्रयास कर रही है। जल्द से जल्द सोमल को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस की एक गलती के चलते लूट का आरोपी पुलिस गिरफ्त से छूट गया। हालांकि, सोमल की गिरफ्तारी करने की बात तो पुलिस कहती नजर आ रही है। लेकिन अधिकारियों के ट्रांसफर होने के बाद यह मामला ठंडे बस्ते में चला गया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक