पंकज भदौरिया, दंतेवाड़ा। जिले में अहिंसा वादी सिद्धांत से प्रभावित होकर हिंसा का मार्ग छोड़ लोन वर्राटू अभियान के तहत 2 इनामी नक्सली सहित 16 नक्सलियों ने किरन्दुल थाने में आत्मसमर्पण किया है. दंतेवाड़ा पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक कुल 77 इनामी नक्सली सहित 288 नक्सलियों का समर्पण करवाया गया है. समर्पित सभी नक्सलियों को 10-10 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि भी दी गई है.
समर्पित नक्सलियों में मड़कम हुर्रा जनमिलिशिया कमांडर और हूंगा बारसा डीकेएमएस अध्यक्ष है. जिन पर 1-1 लाख का इनाम घोषित था. वहीं बाकी समर्पित नक्सली नक्सलियों के संगठन में जुड़े थे.
समर्पण के दौरान सीआरपीएफ डीआईजी विनय कुमार, किरन्दुल एसडीओपी देवांश राठौर मौजूद थे. वहीं एसपी अभिषेक पल्लव नक्सली संगठन में सक्रिय माओवादियों से मुख्यधारा में जुड़कर सामान्य जीवन जीने की अपील की है.