राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश में ऑक्सीजन को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। ऑक्सीजन के लिए पिछले 30 घंटों से भेल के बाहर लंबा जाम लगा है। एंबुलेंस से लेकर ऑटो तक ऑक्सीजन के लिए लाइन में लगे हैं। लेकिन इसके बावजूद भी ऑक्सीजन के एक-दो सिलेंडर भी नहीं मिल पा रहे।
दरअसल राजधानी भोपाल के कई अस्पतालोंं में ऑक्सीजन खत्म हो गया है वहीं कुछ में एक-दो घंटे का ही शेष है। अस्पतालों ने हालातों के मद्देनजर मरीजों के परिजनों के सामने हाथ खड़ा कर दिये हैं। अब मरीजों के परिजन सिलेंडर के लिए दर-दर भटक रहे हैं। सबकी आस भेल से ही है।
भेल में ऑक्सीजन सप्लाई यूनिट के बाहर लोग सिलेंडर पाने के लिए भूखे प्यासे खड़े हैं। जिसकी वजह से भेल के सामने पिछले 30 घंटे से लंबा जाम लगा है। लेकिन सप्लाई यूनिट भी आपूर्ति नहीं कर पा रही है।