कवर्धा। रायपुर – जबलपुर एनएच 30 चिल्फी घाटी में ट्रेलर और ट्रैक्टर के खराबा होने से गाड़ियों का लंबा जाम लग गया है. भीषण गर्मी के बीच जाम में फंसने से राहगीरों का बुरा हाल हो गया है. बता दें कि घाटी से जुड़ी एनएच 30 मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ को जोड़ती है. जिससे यह लाइन हमेशा व्यस्त रहती है. यह मामला चिल्फी थाना क्षेत्र का है.
बताया जा रहा ही कि चिल्फी घाटी में बड़े ट्रेलर और ट्रैक्टर में खराबी आने के कारण नेशनल हाइवे 30 में लम्बा जाम लग गया है. यह लम्बी जाम रात 2 बजे से लगी हुई है. जाम की वजह से घाटी में गाड़ियों का आना जाना बंद हो गया है और गाड़ियों की लंबी कतारें लगी हुई है. वहीं मौके पर चिल्फी पुलिस पहुंची हुई है और जाम को हटाने की कोशिश की जा रही है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें