Long-Lasting Kajal Tips: काजल लगाना जितना आसान लगता है, उसे पूरे दिन स्मज-फ्री बनाए रखना उतना ही चुनौतीपूर्ण होता है. आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जो बेहद असरदार हैं. साथ ही कुछ आसान उपाय भी शामिल कर रहे हैं, ताकि आपका काजल पूरे दिन टिका रहे और आपकी आंखें हर पल खूबसूरत दिखें.
Also Read This: मानसून में मशरूम खाने से पहले जरूर जानें ये सावधानियां, वरना बिगड़ सकती है सेहत

Long-Lasting Kajal Tips
काजल को लंबे समय तक टिकाए रखने के आसान टिप्स (Long-Lasting Kajal Tips)
1. आई प्राइमर या कंसीलर का इस्तेमाल करें: काजल लगाने से पहले आंखों के आसपास हल्का सा प्राइमर या कंसीलर लगाएं. इससे स्किन ऑयल-फ्री रहती है और काजल ज्यादा देर तक स्मज नहीं होता.
2. काजल के ऊपर पाउडर लगाएं: काजल लगाने के बाद हल्के हाथ से ट्रांसलूसेंट पाउडर या कॉम्पैक्ट पाउडर को स्मज ब्रश से काजल की निचली लाइन पर लगाएं. इससे ऑयल कंट्रोल में रहता है और काजल फैलता नहीं है.
3. वॉटरप्रूफ काजल चुनें: गर्मी या उमस के मौसम में वॉटरप्रूफ और स्मज-प्रूफ काजल का इस्तेमाल करना बेहतर होता है. ये ज़्यादा देर टिकते हैं और पसीने या नमी से जल्दी नहीं फैलते.
4. काजल को सेट करें आईशैडो से: अगर आप चाहें तो काजल लगाने के बाद उसी रंग का मैट आईशैडो हल्के ब्रश से उस पर लगा सकती हैं. यह काजल को सेट कर देता है और स्मज होने से बचाता है.
5. दो बार में लगाएं काजल: पहली बार काजल लगाने के बाद उसे थोड़ी देर सूखने दें और फिर दूसरी परत लगाएं. इससे पिगमेंट भी बढ़ता है और टिकाऊपन भी.
Also Read This: रक्षाबंधन पर घर में बनाएं राजस्थान की रबड़ी घेवर, जानिए आसान रेसिपी और खास टिप्स!
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें