सत्यपाल राजपूत, रायपुर। राजधानी रायपुर के जिला अस्पताल (Raipur District Hospital) में इन दिनों मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है. ऐसे में ऑनलाइन OPD पंजीयन (online OPD registration) के लिए लोगों को लंबी-लंबी लाइनें लगानी पड़ रही है. मरीजों और उनके परिजनों को ऑनलाइन OPD पंजीयन (OPD Registration) रुला रहा है. घंटों पर्ची के लिए मरीज़ों को इंतज़ार करना पड़ रहा है. कई मरीजों को पर्ची नहीं मिलने से निराश (patients suffering) होकर वापस लौट रहे हैं. वहीं जिला अस्पताल पंडरी (District Hospital Pandri) के अधीक्षक PK गुप्ता (Superintendent PK Gupta) ने कहा कि सर्वर डाउन की वजह से थोड़ी दिक़्क़त आ रही है.

इस मामले में lalluram.com ने मरीज़ों और उनके परिजनों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कंप्यूटर से पर्ची निकल नहीं रही है. हाथ से पर्ची नहीं दे रहे हैं. दिनेश बंजारे और रंजीत साहू ने कहा कि मरीज़ एक तो पहले से बीमारी की वजह से परेशान हैं.

वहीं दूसरी ओर OPD पर्ची के लिए घंटों इंतज़ार करने को मजबूर हैं. बग़ैर पर्ची डॉक्टर मरीज़ को नहीं देखते OPD काउंटर से पर्ची निकल नहीं रहा है. हाथ से बनाके कोई पर्ची देने को तैयार नहीं है तो आख़िर अब हम क्या करें. हमारे पास इतना पैसा होता तो प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज करा लेते सरकारी में ही क्यों आते.

READ MORE- Mullah Baradar Taliban Co-Founder in Kabul for Government Talks

वहीं पंडरी जिला अस्पताल के अधीक्षक पीके गुप्ता ने कहा कि सर्वर की वजह से थोड़ी परेशानी हुई है. जो ये भीड़ देख रहे हैं, ये पर्ची नहीं मिलने की वजह से नहीं है, बल्कि मरीज़ों की संख्या बढ़ गई है. मौसम के अनुसार मरीज़ों की संख्या बढ़ जाती है.

उन्होंने कहा कि अगर हम बात करें तो पहले लगभग 300 मरीज़ों की OPD पहुंचते थे. 100-150 पुराने मारी, लेकिन अब लगभग 700 मरीज़ों की OPD हो रही है. इस लिए भीड़ दिख रही है. मरीज़ों की संख्या बढ़ रही है. इसे देखते हुए मरीज़ों की संख्या के अनुरूप व्यवस्था की जाएगी, ताकि परिजनों को परेशानी न हो.