साउथ के मशहूर एक्टर अजित कुमार (Ajith Kumar) हाल ही में रेसिंग में बिजी हैं. इसी सिलसिले में वह मलयेशिया पहुंचे हैं. जहां फैंस ने उनका भव्य स्वागत किया है. उन्हें देखने के बाद उनके साथ सेल्फी लेने के लिए फैंस की लंबी कतार लग गई थी. मलयेशिया से अजित कुमार (Ajith Kumar) का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बता दें कि वीडियो में कई फैंस अजित कुमार (Ajith Kumar) के साथ फोटो लेने के लिए काफी उत्सुक दिख रहे हैं. लाइन लगाकर फैंस अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. साथ ही एक्टर ने भी उनके साथ फोटोज अच्छे से खिंचवाया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि उन्होंने पहले दो छोटे बच्चों के साथ बैठ कर फोटो खिंचवाया, फिर दूसरे फैंस के साथ खड़े होकर फोटो खिंचवाया है.
Read More – Animal की रिलीज को दो साल हुए पूरे, Sandeep Reddy Vanga ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया पोस्ट …
अजित कुमार का वर्कफ्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो अजित कुमार (Ajith Kumar) ने साल 1990 में तमिल फिल्म ‘इन वीदू इन कनावर’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत किया था. वो एक रेसर भी हैं. वह इंटरनेशनल रेसिंग में हिस्सा लेने के लिए अक्सर विदेश जाया करते हैं. इसी साल उनकी फिल्म ‘गुड बैड अगली’ रिलीज हुई है. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा नहीं कर सकी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


