पकंज सिंह भदौरिया,दन्तेवाड़ा. पुलिस को लगातार सर्चिंग अभियान के तहत सफलता मिल रही है. इसी बीच नक्सल विरोधी अभियान के तहत जिला पुलिसबल के कुआकोंडा थानाक्षेत्र में जनमिलिशिया नक्सली बेला करटम को गिरफ्तार किया गया है.

जिला पुलिस कार्यालय दन्तेवाड़ा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में पुलिस ने दावा किया कि बेला करटम लम्बे समय से नक्सली संगठन में जुड़कर सुरनार, धनी करका, गुडरा इलाके में सक्रिय रहा है. जिसे कुआकोंडा पुलिस ने नकुलनार साप्ताहिक बाजार से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार कथित जनमिलिशिया नक्सली बेला करटम सुरनार बाजारपारा कटेकल्याण थानाक्षेत्र के रूप में शिनाख्त हुई है.

गिरफ्तार नक्सली श्यामू मंडावी बुरदीकरका निवासी का हत्या, बुधराम पोडियामी की हत्या, रोड खोदना, माओवादियो की मीटिंग में ग्रामीणों को जमा करना, पुलिस की रैकी करने जैसे कई वारदातों को अंजाम दे चुका है.