Long Validity Recharge Plan: पिछले कुछ महीनों से सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने काफी ध्यान आकर्षित किया है. प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों द्वारा रिचार्ज प्लान की कीमतें बढ़ाने के बाद लाखों नए यूजर बीएसएनएल से जुड़े हैं, जिसकी वजह बीएसएनएल के सस्ते और किफायती रिचार्ज प्लान हैं.

बीएसएनएल के प्लान दूसरी टेलीकॉम कंपनियों के मुकाबले काफी सस्ते हैं. यही वजह है कि कई लोगों ने अपना नंबर भी बीएसएनएल में पोर्ट करा लिया है. बीएसएनएल के पास अलग-अलग तरह के यूजर्स के लिए अलग-अलग तरह के रिचार्ज प्लान हैं.

अगर आप BSNL user हैं और किसी सस्ते प्लान की तलाश में हैं, जिसमें आपको लंबी वैलिडिटी के लिए unlimited benefits मिलें, तो आज हम आपको BSNL के एक ऐसे ही recharge plan के बारे में बताने जा रहे हैं.

बीएसएनएल का यह प्लान 300 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. सस्ता होने के साथ-साथ इस प्लान में आपको सभी unlimited benefits भी मिलेंगे. आइए जानते हैं.

BSNL का 300 दिनों की validity plan Long Validity Recharge Plan

BSNL का 300 दिनों की validity plan आप सिर्फ 797 रुपये में खरीद सकते हैं, यानी आपको रोजाना 3 रुपये से भी (Long Validity Recharge Plan) कम खर्च करने होंगे.

बीएसएनएल के इस प्लान में आपकी (Long Validity Recharge Plan) सिम 300 दिनों तक एक्टिव रहती है, लेकिन आपको प्लान का लाभ केवल शुरुआती 60 दिनों में ही मिलेगा.

इन 60 दिनों में आपको रोजाना 2GB डेटा और 100 फ्री SMS की सुविधा मिलेगी. इसके साथ ही आपको अनलिमिटेड कॉलिंग का भी लाभ मिलेगा. अगर आप बीएसएनएल को सेकेंडरी सिम के तौर पर इस्तेमाल करते हैं तो यह प्लान आपके लिए काफी अच्छा साबित होगा.