Longest Sixes in IPL 2025: आईपीएल 2025 में अब तक 48 मुकाबले पूरे हो चुके हैं. इतने मैचों के बाद सबसे लंबे छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों में विदेशी खिलाड़ियों का जलवा दिखा है.

Longest Sixes in IPL 2025: इन दिनों आईपीएल 2025 की धूम है. 22 मार्च से शुरू हुआ 18वां सीजन अब अपने अब अपने आखिरी पड़ाव की तरफ तेजी से बढ़ रहा है. अब तक 48 मैच पूरे हो चुके हैं. इस दौरान चौके-छक्कों की बारिश देखने को मिला है. कुछ पावर हिटर्स ने अपने बल्ले से धमाल मचाया और लंबे-लंबे छक्के लगाने की लिस्ट में जगह पक्की की है. हम आपके लिए आईपीएल 2025 में सबसे लंबे छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं. इस लिस्ट में 5 बल्लेबाज शामिल हैं.

आईपीएल 2025 में सबसे लंबा छक्के लगाने का रिकॉर्ड हेनरिक क्लासेन के नाम है, जिन्होंने गेंद को 107 मीटर दूर भेजा था. इस लिस्ट में 4 विदेशी जबकि सिर्फ 1 भारतीय बैटर का नाम है. नीचे जानिए पूरी लिस्ट…

IPL 2025 में सबसे लंबा छक्का किसने लगाया?

  1. हेनरिक क्लासेन

इस सीजन सनराइजर्स हैदराबाद के लिए उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर सके, जैसा पिछले सीजन किया था. हालांकि इस खिलाड़ी के नाम इस सीजन का सबसे लंबा छक्का दर्ज है. क्लासेन ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 107 मीटर लंबा छक्का लगाया है.

  1. आंद्रे रसेल

केकेआर के इस बल्लेबाज ने अब तक कोई बड़ी पारी नहीं खेली. रसेल का जलवा भी फीका दिखा है, लेकिन जब वो 29 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आंद्रे रसेल बढ़िया लय में दिखे. उन्होंने 9 गेंदों पर 1 चौके और 1 छक्के दम पर 17 रन बनाए. इस पारी में रसेल ने 106 मीटर का छक्का लगाया, जो इस सीजन का दूसरा सबसे लंबा छक्का है.

  1. अभिषेक शर्मा

सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर अभिषेक शर्मा ने इस सीजन पंजाब किंग्स के खिलाफ 106 मीटर का छक्का जड़ा था. वो इस सीजन सबसे लंबा छक्का जमाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं.

  1. फिल साल्ट

इस लिस्ट में आरसीबी के फिल साल्ट का नाम भी शामिल है, जिन्होंने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 105 मीटर लंबा छक्का लगाया था. साल्ट पिछला मैच नहीं खेल पाए थे, क्योंकि वो चोटिल थे. इस सीजन के बचे हुए मैचों में वो और भी लंबा छक्का जमाने की क्षमता रखते हैं.

  1. ट्रैविस हेड

बाएं हाथ के इस धुरंधर ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 105 मीटर लंबा छक्का मारकर टॉप 5 में जगह बनाई है. इस सीजन के ये छक्के दर्शकों के बीच रोमांच बढ़ाने में सफल रहे हैं. हेड ने 9 मैचों में 261 रन किए हैं, उनके बल्ले से 37 चौके और 9 छक्के ही निकले.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H