ग्रेटर नोएडा. प्रतिबंधित मांस की तस्करी को लेकर लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर धरने पर बैठ गए हैं. DCP ऑफिस के बाहर वे धरना दे रहे हैं. बताया जा रहा है कि 300 टन प्रतिबंधित मांस पश्चिम बंगाल से आ रहा था.

विधायक ने कार्रवाई नहीं करने पर नाराजगी जताई. लिहाजा वे धरने पर बैठ गए हैं. मामले को लेकर विधायक ने प्रशासन के खिलाफ सख्त कार्रवाई समेत अपराधियों को फांसी देने की मांग की है.

इसे भी पढ़ें : यूपी स्मारक घोटाला : जांच में सहयोग नहीं कर रहे पूर्व IAS मोहिंदर सिंह, कस सकता है विजिलेंस का शिकंजा, बढ़ सकती हैं मुश्किलें

दरअसल, 9 नवंबर को दादरी थाना क्षेत्र के लुहारली टोल प्लाजा पर गोरक्षकों की टीम ने पश्चिम बंगाल से आ रहे एक ट्रक पकड़ा. पुलिस को सूचना मिलने के बाद टीम मौके पर पहुंची और ट्रक की तलाशी ली. जिसमें से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित मांस मिला. पुलिस ने मौके पर पशु चिकित्सक को बुलाया और ट्रक में रखे प्रतिबंधित मांस का सैंपल लेने के बाद ट्रक को सील कर एपीजे कोल्ड स्टोर दादरी में खड़ा करा दिया.