रायपुर। अगर आपकों पंछियों से प्यार है, अगर अपने शहर में आप अनगिनत पंछियों को एक साथ देखना चाहते हैं, तो रविवार 8 अक्टूबर का दिन आपके लिए बेहद खास है. क्योंकिन नया रायपुर के सेंध जलाशय में बर्ड वॉचिंग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जहां जलाशय के बीच आप पंछियों की आवजें सुनेंगे, उन्हें उगते सूरज के संग निहारेंगे. सुबह 6 से 9 बजे तक आयोजित इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए रायपुर और नया रायपुर के विभिन्न स्कूलों के 100 से अधिक
विद्यार्थी और शिक्षकगण आ रहे हैं।
नया रायपुर डेव्हलपमेंट अथॉरिटी (एनआरडीए) द्वारा आयोजित किये जा रहे इस अनूठे कार्यक्रम में स्कूली बच्चों, पक्षी विशेषज्ञों और एनआरडीए के अधिकारियों- कर्मचारियों के परिवारों को आमंत्रित किया गया है। मनोवैज्ञानिक कहते हैं कि बर्ड वॉचिंग से मन और मस्तिष्क दोनों को शांति पहुँचाता है लेकिन दैनिक जीवन में हम इन सुंदर देसी व प्रवासी पक्षियों को देखने और इनके बारे में जानने का समय ही नहीं निकाल पाते। बच्चों व अन्य लोगों को इन पक्षियों के बारे में जानकारी देने और इनसे रूबरू कराने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम रखा गया है।
यह कार्यक्रम विद्यार्थियों का नया रायपुर में उपलब्ध प्रचूर जैव विविधता से परिचय कराएगा और पर्यावरण के प्रति जागरुक करेगा। यहाँ नीलकंठ, मैना, पत्रिंगा, तोता, धनेष, बगुला, जल कौआ, कठफोड़वा, चील, बुलबुल और गोरैया जैसे पक्षियों को देखने का मौका मिलेगा। इस मौके पर पक्षी विशेषज्ञों द्वारा जल, थल व आकाश के विभिन्न पक्षियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जायेगी व बच्चों के सवालों का समाधान किया जायेगा। कार्यक्रम के आयोजन में छत्तीसगढ़ वाइल्ड लाइफ सोसायटी, छत्तीसगढ़ विज्ञानसभा, पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, नोवा नेचर सोसायटी तथा स्नेक फ्रेंड्स हेल्पलाइन बराबर के सहयोगी हैं।