योगेश पाराशर, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि अब वे फर्जी क्राइम ब्रांच बनकर लोगों को डराने और धमकाने का काम कर रहे हैं। आरोपी ने दो शिक्षकों को अपना निशाना बनाया और उन्हें परेशान परेशान किया। पूरे मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।
रफ्तार ने ली तेंदुए की जानः नेशनल हाइवे में अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, जांच में जुटी पुलिस
मामला मुरैना जिले पोरसा थाना क्षेत्र का है। जहां क्राइम ब्रांच के अधिकारी बनकर आरोपी ने पोरसा इलाके के कुकथरी शासकीय स्कूल में पदस्थ शिक्षकों से उनकी अंकसूची व शिक्षा प्रमाण पत्र जांच के लिए मांग रहे थे। इतना ही नहीं फर्जी क्राइम ब्रांच की टीम के दो सदस्य भी शिक्षकों के स्कूल में भेजें गए। शिक्षकों को राष्ट्रीय अपराध खुफिया बल के लेटर पैड पर पत्र लिखकर मुरैना कार्यालय में बुलाया गया था।
जिसके बाद फर्जी क्राइम ब्रांच की टीम ने शिक्षकों से 50 हजार रुपए की डिमांड की। पूरे मामले में पीड़ितों ने थाने में शिकायत की। जिसमें बताया कि, आरोपी अवैध वसूली कर रहे थे। धौंस दिखाकर रुपयों की मांग कर रहे थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल तीनों से पूछताछ की न रही है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक