दिल्ली. आज सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए कहा नहीं जा सकता. ऐसे में अनुष्का शर्मा से हुबहू मिलती जुलती एक लड़की की तस्वीर सोशल मीडिया काफी वायरल हो रही हैं. वैसे तो बॉलीवुड सितारों के हमशक्ल की तस्वीरें सामने आती रहती है लेकिन किसी के फीचर बिलकुल एक समान दिखाई दे ऐसा कम ही देखने को मिलता है. लेकिन अनुष्का शर्मा की इस हमशक्ल के फीचर काफी हद तक उनसे मिलते जुलते है. खास बात ये है कि अनुष्का की तरह दिखने वाली ये लड़की भी एक सेलेब्रिटी है. ये है अमेरिकन सिंगर जूलिया माइकल्स हैं.
इंटरनेट पर दोनों की तस्वीरों का एक कोलाज मौजूद है. इन दोनों तस्वीरों में जूलिया और अनुष्का के लुक्स काफी मिलते जुलते है. पहली नजर में देखने पर तो दोनों एक जैसी ही दिखाई देती हैं. एक यूजर ने इस कोलाज को शेयर किया. जिसे देखने के बाद आप भी सोच में पड़ जाए
अनुष्का फिल्म जीरो की रिलीज बाद से ही वो अपने पति विराट कोहली के साथ हैं. फिलहाल अनुष्का और विराट ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में हॉलिडे मनाकर वापस देश लौट चुके हैं. दोनों ने अपने से इस हॉलिडे की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.