अभनपुर. गोबरा नवापारा के रायपुर रोड पर स्थित गतिमान अस्पताल में शासन-प्रशासन की आंखों में धूल झोंककर आयुष्मान कार्ड के जरिए लूट-खसोट का प्यापार चलने का आरोप लगा है. एक मरीज के परिजन ने आरोप लगाया है कि, आयुष्मान कार्ड से लंबी राशि निकालने के लिए अस्पताल प्रशासन मामूली बीमारी के उपचार के लिए भी मरीजों को आईसीयू में भर्ती करने के नाम पर कुछ देर के लिए आईसीयू रूम में ले जाकर मरीज के शरीर में तमाम उपकरण लगाकर, फोटो खींचा जाता है और फिर उसे जनरल वार्ड में ले जाकर इलाज का दिखावा किया जाता है. वहीं अस्पताल प्रबंधन ने दावा किया है कि, जो मरीज आरोप लगा रहा है उसका इलाज हमने आयुष्मान कार्ड से किया ही नहीं है.

आरोप ये भी है कि, अस्पताल प्रशासन मरीज को भर्ती करने से पहले आयुष्मान कार्ड सहित अन्य तमाम औपचारिक दस्तावेज ले लेता है. उसके बाद मरीज का भारी-भरकम इलाज दिखाकर मनचाही राशि निकाल लेते हैं.

वहीं जब इलाज न होने पर मरीज के परिजन अस्पताल प्रशासन से सवाल करते हैं तो कोई जवाब नहीं दिया जाता. लल्लूराम डॉट कॉम ने जब अस्पताल प्रबंधन का पक्ष लिया तो अस्पताल के मालिक ने रसूख दिखाते हुए कहा, जो करना है कर लीजिए. हालांकि खबर प्रकाशित होने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने अपना पक्ष रखते हुए कहा, हमने उक्त मरीज का इलाज आयुष्मान कार्ड से किया ही नहीं है. मामले की शिकायत सीएमचओ से की गई है, जांच के बाद ही मामला स्पष्ट हो पाएगा.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें