रायपुर। रायपुर पुलिस को जेवरात लूटने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने इस मामले में दो शातिर लूटेरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों का नाम अरूण पाटिल और चन्द्रशेखर निपाने हैं. दोनों ही आरोपी महाराष्ट्र के भंडारा जिले के रहने वाले हैं.
पुलिस के अनुसार दोनों आरोपियों ने कुछ दिन पहले भंडारा जिले के एक ज्वेलर्स को अपने चौपहिया वाहन से ठोकर मारकर गिरा दिए और उनके पास रखे सोने-चांदी के गिरोह को लूटकर फरार हो गए.
वहीं रायपुर क्राईम ब्रांच पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति सस्ते दाम पर सोने-चांदी के जेवरात बेचने के लिए ग्राहकों की तलाश कर रहे हैं. सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम मौके के लिए रवाना हो गई और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ में आरोपियों ने महाराष्ट्र के भंडारा में ज्वेलर्स को लूटना स्वीकार किया. आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने 30 तोला सोना और आधा किलो चांदी बरामद की. बरामद किए गए जेवरात की कीमत 10 लाख रुपए बताई जा रही है.