Looteri Dulhan: राजस्थान के अजमेर में एक युवक की शादी की खुशियां एक दिन में ही सब खत्म हो गईं. मामला कमला बावड़ी निवासी प्रमोद कुमार का है, जो हाल ही में शादी के नाम पर ठगी का शिकार बना है. प्रमोद ने इस धोखाधड़ी की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई है.

Also Read This: Love, Sex Murder! पहले बनाया शारीरिक संबंध, फिर उतारा मौत के घाट, नाले में तैरती मिली युवती की लाश

Looteri Dulhan

Looteri Dulhan

शादी के नाम पर 1 लाख 80 हजार रुपये ठगे गए

प्रमोद ने बताया कि उनकी उम्र ज्यादा होने के कारण शादी नहीं हो पा रही थी. इसी परेशानी को देखते हुए मनीषा नाम की एक महिला दलाल ने उनकी शादी कराने का भरोसा दिया. मनीषा ने प्रमोद को चांदनी नाम की लड़की की फोटो दिखाई और बताया कि वह उत्तर प्रदेश की रहने वाली है और गरीबी में जी रही है. प्रमोद को चांदनी की फोटो पसंद आ गई. इसके बाद शादी के खर्च के नाम पर मनीषा ने उनसे 1 लाख 80 हजार रुपये ले लिए.

आर्य समाज मंदिर में हुई शादी (Looteri Dulhan)

पैसे लेने के बाद मनीषा ने प्रमोद की शादी आर्य समाज मंदिर में चांदनी से करवा दी. शादी की पहली रात चांदनी ने पेट दर्द का बहाना किया. अगले दिन उसने अजमेर दरगाह जाकर दुआ मांगने की बात कही. प्रमोद उसे दरगाह लेकर गए.

Also Read This: कोटा से भोपाल जाने वाली स्पेशल ट्रेन बिना यात्रियों के रवाना हो गई, रेलवे अधिकारी ने बताया वजह

दरगाह से फरार हो गई दुल्हन (Looteri Dulhan)

दरगाह पहुंचते ही चांदनी ने मौका देखकर प्रमोद को चकमा दिया और वहां से भाग गई. काफी खोजबीन के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला. ठगी का एहसास होते ही प्रमोद ने गंज थाने में मनीषा और चांदनी के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की (Looteri Dulhan)

गंज थाने के एएसआई राकेश सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस को शक है कि यह किसी बड़े ठगी गिरोह की साजिश हो सकती है जो शादी के नाम पर लोगों को फंसाता है. पुलिस अब दोनों आरोपियों की तलाश में जुटी है.

Also Read This: Rajasthan Weather Update: अगले सप्ताह भी कमजोर मानसून, इस दिन से तेज बारिश की उम्मीद