धीरज दुबे,कोरबा. नकली पुलिसकर्मी बनकर महिला से ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है. ये ठगी एक महिला से गहनों की हुई है. जिसके बाद इलाके में दशहत का माहौल बना हुआ है. घटना कोरबा के डीडीएम रोड का है. सूचना मिलने के बाद कोरबा पुलिस मौके पर पहुंच गई है. मामले की जांच कर रही है.

बताया जाता है कि डीडीएम रोड में हनुमान मन्दिर के पास सुबह करीब 7 बजे पुष्पा जैन नाम कि महिला घूमने निकली हुई थी. इसी बीच बाइक में पहुंचे 2 लोगों ने अपने आप को पुलिस कर्मी बताते हुए इलाके में लुटेरों के होने की बात कही. उन्होंने महिला को एक पेपर देकर उसमें उनके सारे गहने रखने कहा. इतना बोलते ही महिला घबरा गई. इस बीच उन लोगों ने अपने पुलिस की फर्जी आई कार्ड दिखाया.

महिला पुलिस की आई कार्ड देखकर उनका भरोसा कर लेती है. झांसे में आई महिला ने सोने की चूड़ी समेत तमाम गहने ठगों में हाथ में दे दिए. महिला द्वारा गहने उनके हाथ में देते ही फर्जी पुलिस कर्मी गहने लेकर फरार हो गए. महिला इस घटना की जानकारी तत्काल अपने बेटे को दी. जिसके बाद बेटे ने मामले की सूचना पुलिस थाने में दी.

सूचना मिलने के बाद कोरबा पुलिस मौके पर पहुंच गई है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. पुलिस आप-पास लगे सीसीटीवी भी खंगालने की कोशिश कर रही है. पुलिस का कहना है कि दो नकली पुलिसकर्मी महिला के पास पहुंचे और शहर में लुटेरों के होने की जानकारी दी. औऱ एक पोटली निकालकर महिला दे दी. जिसमें उसने गहने रख दिए. जिसके बाद चलाकी से नकली पुलिसकर्मी महिला को दूसरी पोटली दे दी और मौके से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.