शशिकांत डिक्सेना, कोरबा. कटघोरा थाना क्षेत्र में लूट का मामला सामने आया है. रायपुर से अम्बिकापुर जिले के भैयाथान लेकर जा रहा आयल ड्रम से भरा छोटा हाथी चालक से लूटपाट कर आरोपी फरार हो गए. इस मामले की शिकायत पर पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है.

बता दें की बीती रात संतोष साहू ग्राम लवन बलौदाबाजार निवासी अपने छोटा हाथी वाहन से रायपुर से भैयाथान के व्यापारी के यहां एक बड़ा ड्रम आयल व 20 नग बकेट आयल ड्रम लेकर जा रहा था. इसकी कीमत 5 लाख रुपए है.कटघोरा थाना क्षेत्र के सुतर्रा के पास रात्रि में उसके वाहन का एक चक्का पंचर हो जाने से वहां पर खड़ा था. इस दौरान दो बाइक में चार युवक वहां पर पहुंचे और संतोष से खड़े होने का कारण पूछा और संतोष को गलत रास्ता बताते हुए बायपास रास्ते पर भेज दिया.

इसके बाद कुछ ही दूरी पर संतोष साहू के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया. उसके हांथ को बांधकर सड़क किनारे छोड़ दिया और उसके छोटा हांथी वाहन, 35 सौ रुपए नगदी और मोबाइल को लेकर वहां से भाग गए. संतोष साहू ने इसकी सूचना कटघोरा थाना में आकर दी. कटघोरा पुलिस लूट के आरोपियों की सरगर्मी से पतासाजी करने में जुट गई