नई दिल्ली. सराय रोहिल्ला पुलिस ने ज्वेलरी शोरूम से लाखों के गहने लूटने के मामले में आरोपी अजीम को गिरफ्तार किया है. अजीम ने पूछताछ में बताया कि वेब सीरिज देखकर उसने खिलौना बंदूक से लूट को अंजाम दिया था.

30 अक्तूबर को सराय रोहिल्ला स्थित ज्वेलरी शोरूम में हेलमेट पहने युवक घुसा. उसने सेल्सगर्ल के सिर पर पिस्टल तान दी और 30 ग्राम सोने और दो किलो चांदी के गहने लेकर फरार हो गया. पीड़ित शोरूम मालिक की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई.

बदमाश के भागने के मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे तलाशे और सदर बाजार के एक घर में पुलिस पहुंची. वहां पर आरोपी की पहचान अजीम के तौर पर हुई. उसके परिजनों ने बताया कि वह शाहजादा बाग में अपने मामा की फैक्टरी में काम करता है. इसके बाद टीम ने शनिवार को छापा मारकर आरोपी को दबोच लिया.