कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। शहर में कल धूमधाम के साथ भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जाएगी। इस रथ यात्रा में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर सहित कई नेता और मंत्री शामिल होंगे। ग्वालियर में हर साल इस्कॉन द्वारा शहर में धूमधाम के साथ रथ यात्रा का आयोजन किया जाता है। जिसमें भारी संख्या में शहर के श्रद्धालु शामिल होते हैं।

इस बार भी यह रथ यात्रा ग्वालियर के जीवायएमसी मैदान से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरेगी। नाचते गाते और भजन कीर्तन करते हुए श्रद्धालु भगवान जगन्नाथ जी के रथ को खींचेंगे। इसमें कई विदेशी श्रद्धालु भी शामिल होंगे। 

‘अब तू नहीं बचेगा…’, VHP पदाधिकारी को मिली जान से मारने की धमकी, बुर्का पहनी महिला ने बिल्डिंग के गार्ड के पास छोड़ा हिंदी और उर्दू में लिखा पत्र

रथ यात्रा दाल बाजार, ऊंट पुल और महाराज बाड़ा भी जाएगी। रथ यात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने को लेकर खास इंतजाम किए गए हैं। तकरीबन 500 वॉलिंटियर व्यवस्थाओं में जुटेंगे। रथ यात्रा शाम 4:00 बजे प्रारंभ होगी, इससे पहले विधि विधान से भगवान जगन्नाथ की पूजा अर्चना की जाएगी।

गौरतलब है कि पं-बंगाल के कार्यकर्ताओं के निर्मित सजाए गए 45 फीट के ऊंचे हाइड्रोलिक रथ में भगवान जगन्नाथ, बलदेव व बहन सुभद्रा के साथ शहर भ्रमण पर निकलेंगे। यह रथ हाइड्रोलिक है। बिजली के तार अन्य कोई बाधा आने पर रथ के शिखर को हाइड्रोलिक की मदद से ऊपर नीचे किया जा सकता है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m