शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश के लोकसभा चुनाव भले ही खत्म हो चुके हैं। लेकिन, 8 राज्यों में 20 मई को होने वाले पांचवें चरण के चुनाव को लेकर अलग-अलग मुद्दों के साथ मध्यप्रदेश का नेतृत्व जुटा हुआ है। इसके अलावा चुनाव में एमपी के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के जरिए भगवान श्रीकृष्ण की भी एंट्री हो चुकी है। दरअसल, सीएम यादव ने झारखंड में एक ही दिन में हुई तीन सभाओं में बोले कि इस बार का वोट देश की खुशहाली के साथ ही भगवान श्रीकृष्ण के लिए देना है।

गुरुवार को सीएम मोहन यादव झारखंड के चुनावी दौरे पर पहुंचे। जहां उन्होंने कहा कि 2014 में पहला वोट जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया तो देश से आतंकवाद खत्म हुआ। 2019 के लोकसभा इलेक्शन में दूसरा वोट दिया तो कश्मीर से धारा 370 हटी। तीन तलाक जैसा कानून लागू हुआ और श्री राम मंदिर का निर्माण हुआ। अब भगवान श्रीकृष्ण के लिए वोट देना है। भगवान श्री राम के सियासत में श्रीकृष्ण की एंट्री हुई है। मामला कृष्ण जन्मभूमि से जुड़ा हुआ है।

UP पहुंचे MP के CM मोहन यादव: जनसभा से पहले आमजनों से की मुलाकात, लोगों का किया अभिवादन, BJP प्रत्याशी के पक्ष में करेंगे प्रचार

कांग्रेस ने साधा निशाना

इस मामले पर कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधा हैं। प्रदेश प्रवक्ता अभिनव बारोलिया ने कहा कि बीजेपी के लिए धर्म सिर्फ वोट की राजनीति तक ही सीमित है। यही कारण है कि अब भगवान राम के बाद श्रीकृष्ण के नाम पर वोट मांगे जा रहे हैं। दावा किया कि BJP खिसकती राजनीतिक जमीन को लेकर यदुवंशी सीएम मोहन यादव का सहारा अन्य प्रदेशों में ले रही है। कांग्रेस ने तंज कसा कि बीजेपी कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बजरंगबली के दिए दंड को भूल गई है। चुनाव परिणामों में एक बार फिर भाजपा को जनता के मिले दंड का खुलासा होगा।

सीएम मोहन ने दिल्ली के CM पर साधा निशाना: स्वाति मालीवाल मामले में बोले- हमारे यहां महिला देवी स्वरूप, केजरीवाल अपनी स्थिति स्पष्ट करें

भाजपा ने किया पलटवार

इधर भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार करते हुए कांग्रेस को सनातन विरोधी बताया है। बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता गुंजन चौकसे ने कहा कि कांग्रेस को कभी सनातन के लिए कहीं बात नहीं पचेगी। कांग्रेस सिर्फ तुष्टीकरण की सियासत करती है। बीजेपी ने यह भी तंज कसा कि पीसीसी के वास्तु दोष को खत्म करने के स्थान पर मानसिक वास्तुदोष पर कांग्रेस ध्यान दे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H