सुधीर दंडोतिया, भोपाल। अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी चल रही है। पूरे देशभर से पूजा-पाठ की सामग्री और प्रसाद से लेकर खाने पीने की चीजें भेजी जा रही है। इसी कड़ी में महाकाल की नगरी उज्जैन में बने लड्डुओं से भगवान श्रीराम को भोग लगाया जाएगा। शहर में बड़े पैमाने पर लड्डू बनाए जा रहे हैं। सीएम मोहन यादव आज लड्डू बनाने की इकाई पहुंचे।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की चिंतामन जवासिया स्थित श्री महाकालेश्वर भगवान के भोग लड्डू निर्माण इकाई पहुंचे। यहां उन्होंने लड्डू इकाई में बैठकर लड्डू बनाए और पैकिंग भी की। डॉ यादव ने वहां मौजूद कारीगरों (हलवाई) से चर्चा की। अब तक चार लाख लड्डू बनकर तैयार हो गए हैं। लड्डू बनने की प्रक्रिया लगातार जारी है। उज्जैन से पांच लड्डू अयोध्या भेजा जाएगा।

रामवन गमन पथ पर एमपी की नई सरकार का फोकस, 16 जनवरी को चित्रकूट में होगी मोहन कैबिनेट की बैठक

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus