रायपुर. व्यक्ति की कामना होती है कि उसका जीवन सुखपूर्ण रहे, उसे कोई अभाव न रहे. किसी को जीवनभर सुख नसीब होता है, किसी को मेहनत से प्राप्त होती है और किसी को संघर्ष के बाद भी प्राप्त ही नहीं होती हैं. यह सब व्यक्ति की कुंडली में ग्रहों की स्थिति सुनिश्चित करती है. श्रावण मास में इस व्रत को करने से विशेष फल प्राप्त होता है, क्योंकि इस मास में भगवान शिवजी की कृपा भी बनी रहती है.

ज्योतिष शास्त्र में शुक्र को शुभ ग्रह माना गया है. ग्रह मंडल में शुक्र को मंत्री पद प्राप्त है. यदि कुंडली में शुक्र ग्रह शुभ प्रभाव देने वाला होता है, तो व्यक्ति को अपने पूरे जीवन में हर भौतिक सुख की प्राप्ति होती है. शुक्र के विशेष प्रभाव से वह जीवनभर सुखी रहता है. शुक्र के शुभ प्रभाव के चलते व्यक्ति सौम्य और अत्यंत सुंदर होते है. यदि किसी की कुंडली में शुक्र शुभ प्रभाव देता है, तो वह जातक आकर्षक, सुंदर और मनमोहक होता है. शुक्र लग्र अष्टम, नवम, दशम और एकादश व द्वादश भाव में स्थित हो तो धन, सम्पत्ति और सुखों के लिए अत्यंत शुभ फलदायक है. सशक्त शुक्र अष्टम भाव में बहुत अच्छा फल प्रदान करता है. शुक्र अकेला अथवा शुभ ग्रहों के साथ शुभ योग बनाता है. यदि सुख और समृद्धि में बाधा या कमी हो तो श्रवण मास में शुक्र की उपासना करना चाहिए. श्रावणी शुक्रवार को माता लक्ष्मी की पूजा, व्रत तथा श्री सुक्त का पाठ करने से जीवन में सुख-समृद्धि तथा एर्श्वय की प्राप्ति होती है.

शुक्रवार मां लक्ष्मी- पूजा विधि

1. सुबह उठकर स्नान करें और साफ कपड़े पहनें.

2. पूजा के लिए मां लक्ष्मी का आसन तैयार करें.

3. चौकी पर लाल या पीला कपड़ा बिछाकर आम के पत्ते और फूल से आसन को सजाएं और मां की मूर्ति या फोटो रखें.

4. इसके बाद एक कलश स्थापित करें. मां को तिलक करें, फूल माला चढ़ाए और भोग लगाए.

5. मां के सामने एक दीप जलाएं और मां लक्ष्मी की आरती करें.

6. शाम को भी फिर से माता की आरती करें और आरती के बाद एक दीप तुसली के पास रखें.

7. आरती के बाद घर के सभी सदस्य को आरती दें. इस दिन नमक का सेवन न करें.

शुक्रवार मां लक्ष्मी के उपाय

1. शुक्रवार के दिन नारायण पाठ करें और मां लक्ष्मी को खीर का भोग लगाएं.

2. मां लक्ष्मी को लाल बिंदी, सिंदूर, लाल चुनरी और लाल चूड़ियां भी अर्पित करें.

3. शुक्रवार के दिन लाल रंग के कपड़े पहनें, लाल रंग शुभ माना जाता है.

4. चावल की पोटली बनाकर हाथ में लेकर ओम श्रीं श्रीये नम: का पांच माला जाप करें. फिर इस पोटली को तिजोरी में रख दें, मां की कृपा बनी रहेगी.

5.  मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए हाथ में पांच लाल रंग के फूल लेकर माता का ध्यान लगाना चाहिए. लक्ष्मी का आशीर्वाद सदैव आपके घर में बनी रहेगी.