Lord Vishnu Emerged From Earth in Bangladesh: इन दिनों बांग्लादेश में धरती के नीचे से ‘भगवान विष्णु’ बार-बार प्रकट हो रहे हैं। ताजा मामला बांग्लादेश के दिनाजपुर (Dinajpur) जिले का है। दिनाजपुर में एक तालाब से 27 किलो वजन की भगवान विष्णु की प्राचीन प्रतिमा मिली है। 29 इंच और 13 इंच चौड़ी भगवान विष्णु की प्रतिमा सैंकड़ों साल पुरानी है। धरती के नीचे भगवान विष्णु की मूर्ति मिलने की घटना से जिले में कौतूहल का माहौल है। वहीं ये सवाल उठ रहा है कि आखिर जमीन के नीचे से बांग्लादेश में बार-बार भगवान विष्णु क्यों प्रकट हो रहे हैं? जगदीश्वर क्या कुछ इशारा दे रहे हैं?

मौत का लाइव वीडियोः यमराज इस तरह उखाड़ते हैं प्राण पखेरू, इस वीडियो को देखने के बाद आपके प्राण भी हलक में अटक जाएगी

यह पहली बार नहीं है, जब बांग्लादेश में धरती के नीचे से भगवान विष्णु की कोई मूर्ति निकली है। पिछले 4 साल में देश के 4 अलग-अलग हिस्सों से भगवान विष्णु की प्रतिमाएं मिलने की खबरें आ चुकी है।

पवन कल्याण के बेटे मार्क शंकर के स्कूल में लगी आग, हाथ-पैर में आई चोट, जल्द रवाना होंगे सिंगापुर, डिप्टी सीएम ने की है तीन शादियां

रिपोर्ट के मुताबिक विष्णु की इस प्रतिमा का वजन 27 किलो है। भगवान विष्णु के साथ-साथ प्रतिमा में माता लक्ष्मी की तस्वीर भी उकेरी गई है। दिलचस्प बात है कि बुलडोजर से खुदाई होने के बावजूद प्रतिमा के किसी भी हिस्से में टूट नहीं हुई। पुलिस के मुताबिक प्रतिमा को कब्जे में लेकर कोषागर में भेजा गया है। यहां से पुरातत्व विभाग के पास इस प्रतिमा को भेजा जाएगा। पुरातत्व विभाग प्रतिमा की जांच कर बताएगी कि आखिर यह मूर्ति कब की है?

कपड़े उतरवाए और गले में कुत्ते का पट्टा बांधकर जानवरों की तरह घुमाया, कंपनी ने टारगेट पूरा न होने पर कर्मचारियों को दी अमानवीय सजा, देखें वीडियो- Kerala Employee Viral Video

2023 में फरीदपुर में मिली थी विष्णु की प्रतिमा

इससे पहले साल 2023 में बांग्लादेश के फरीदपुर में भगवान विष्णु की एक प्रतिमा मिली थी। इस मूर्ति का वजन 32 किलो था। 2021 के अगस्त में बांग्लादेश में 1000 साल पुरानी भगवान विष्णु की प्रतिमा चुकी है।

‘तुम्हारी बहुत पहुंच है, करा लो मुझे गिरफ्तार…’, इंटरनैशनल लेडी पर आपस में भिड़े TMC सांसद कल्याण बनर्जी और कीर्ति आजाद, चले शब्दों को बाण

बार-बार धरती से क्यों निकल रहे भगवान विष्णु?

वर्तमान में बांग्लादेश के जिस जगह से भगवान विष्णु की प्रतिमा निकली है, वहां पर एक राजमहल है। यहां सालों पहले हिंदू धर्म का राजा रहता था, जो भगवान विष्णु का उपासक था। कहा जा रहा है कि उसके राजमहल की प्रतिमा ही तालाब के नीचे चली गई होगी।

EVM-VVPAT: सुप्रीम कोर्ट ने वीवीपैट पर सुनाया अहम फैसला, याचिकाकर्ता से कहा- अब दोबारा हमारे पास मत आना

1947 में भारत से अलग होने से पहले यहां सैंकड़ों मंदिर थे

बांग्लादेश 1947 से पहले भारत का हिस्सा था। 1947 से 71 तक ये प्रांत पाकिस्तान के अधीन चला गया था। 1971 में बांग्लादेश अलग राष्ट्र के रूप में मान्यता मिली थी। बांग्लादेश में पहले बंगाली हिंदू परिवार के लोग रहते थे, जो भगवान विष्णु के उपासक थे। इनकी आबादी जैसे-जैसे घटती गई, वैसे-वैसे वहां मंदिर टूटे और भगवान की मूर्ति धरती के नीचे चली गई।

‘दीपक हुड्डा का लड़कों में इंटरेस्ट है..,’ फेमस महिला बॉक्सर स्वीटी बूरा का पति पर सनसनीखेज दावा, विवाद में आया नया मोड़

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m