संदीप सिंह ठाकुर, लोरमी. मुंगेली जिले के लोरमी इलाके में एक दिन पहले यानी नए साल की दरमियानी रात दो पक्षों में खूनी संघर्ष हुआ, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. इस डबल मर्डर का मुख्य कारण शराब के नशे में दो पक्षों के बीच गाली गलौज और जमकर मारपीट सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार, पहले घटना में एक पक्ष के लोगों ने एक व्यक्ति को लाठी और डंडे से पीट-पीट कर उनके घर के सामने ही मौत के घाट उतार दिया. इसकी जानकारी लगते हुए गुस्साए मृतक के परिजनों ने भी लाठी और डंडे से हत्यारे गुट पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इस घटना में दोनों पक्ष के एक-एक लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद नए साल का जश्न अचानक मातम में बदल गया. इस घटना के बाद मुंगेली एसपी भोजराम पटेल भी एक्शन मोड में दिखे. उन्होंने आनन-फानन में गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया, ताकि कोई बड़ी घटना होने से रोका जा सके.
इस मामले में दो लहूलुहान घायलों को लोरमी के 50 बिस्तर अस्पताल में तत्काल इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. बताया जा रहा कि दो समाज के दोस्तों के बीच पहले यह विवाद मामूली गाली गलौज से शुरू हुआ, जो बाद में बढ़ते-बढ़ते एक बड़ा रूप ले लिया. एक पक्ष ने गाली गलौच ना देने की बात करते हुए दूसरे पक्ष पर जबरदस्ती मारपीट कर दी गई. इस पूरे घटना में एक व्यक्ति की लाठी से पीट-पीट कर मौके पर मौत के घाट उतार दिया गया. इसके बाद उनके परिजन ने जब एक व्यक्ति के शव को खून से लथपथ जमीन पर पड़े देखा तब उन्होंने इसकी सूचना अपने परिजनों को दी. इसके बाद उनके परिजनों ने भी अगले पक्ष के एक व्यक्ति को मौके पर लाठी डंडे से मार-मार कर मौत के घाट उतार दिया.
इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है. वहीं माहौल को देखते हुए गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया था. हालांकि पूरे मामले में पुलिस ने दोनों पक्ष के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज किया था. इस डबल मर्डर कांड में पुलिस टीम ने खुलासा करते हुए दोनों आरोपियों को लालपुर थाना क्षेत्र के कंतेली गांव से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में 40 वर्षीय गजानन पिता सियाराम राज सहित 42 वर्षीय गोकुल पिता सियाराम राज शामिल है.
इस मामले को लेकर लोरमी एसडीओपी माधुरी धिरही ने बताया कि मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देश व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा के मार्गदर्शन पर दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष की लड़ाई मामले में आज एक पक्ष के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. पूरे मामले में आगे भी सघनता से जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक