संदीप सिंह ठाकुर, लोरमी। मुंगेली जिले के सभी वन रेंज में तेंदूपत्ता तोड़ने का कार्य पूर्ण हो गया है. लोरमी वन परिक्षेत्र अंतर्गत टिंगीपुर में 900 तो वहीं लोरमी तेंदूपत्ता समिति में 2100 मानक बोरी तेंदूपत्ता संग्रहण किया गया.

बता दें कि तेंदूपत्ता वनवासियों व ग्रामीणों के आर्थिक स्त्रोत का बहुत बड़ा जरिया है. इसके संग्रहण से मिलने वाले पैसों से ही वनवासियों की साल भर की जरूरतें पूरी होती हैं. जिले के वन क्षेत्र में तेंदूपत्ता बहुत ज्यादा मात्रा में उत्पन्न होता है. ग्रामीण इसका संग्रहण के कुछ दिनों पूर्व से तैयारी करना शुरू कर देते हैं. वहीं पत्ता तोड़ने पूरा घर जुट जाता है, क्योंकि सब कुछ समय पर करना होता है.

लोरमी वन क्षेत्र की रेंजर दीक्षा बर्मन ने बताया कि वर्ष 2022 में जिले के लोरमी परिक्षेत्र तीन हजार मानक बोरा तेंदूपत्ता का संग्रहण किया जाना था, जिसमें 3276 मानक बोरा का संग्रहण किया गया है, जो लक्ष्य से 9 प्रतिशत अधिक है. इसके साथ ही 199 संग्रहणकर्ता को 9 लाख 221 रुपए का भुगतान भी कर दिया गया है.

देखिए तेंदूपत्ता संग्रहण की पूरी प्रक्रिया –

https://www.youtube.com/watch?v=jyLac2Z9fns