संदीप सिंह ठाकुर,लोरमी। मुंगेली जिले के लोरमी इलाके के चकला गांव में एक गर्भवती नव विवाहित महिला की मौत का मामला प्रकाश में आया है. मृतिका के पति ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कलेक्टर, सीएमएचओ और एसडीएम को पत्र लिखकर मामले की जांच करने दोषी महिला डॉक्टर समेत अन्य कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

मृतिका महिला कविता जाटवर के पति होलीलाल अनंत ने लिखित शिकायत में कहा है कि 22 सितंबर को सुबह तड़के तीन बजे अपनी गर्भवती पत्नी का सुरक्षित डिलीवरी कराने लोरमी के पचास बिस्तर अस्पताल ले गया था. जिसे महिला डॉक्टर प्रमिला दाऊ ने नार्मल डिलीवरी होने की बात कहते हुए चार घंटे तक गुमराह कर सुबह सात बजे तक रोककर रखा. सुबह सात बजने के बाद जब गर्भवती महिला की हालत गंभीर हो गई, तब उसे मुंगेली जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जिसकी लोरमी से महज तीन किलोमीटर की दूरी पर मुख्य मार्ग में स्थित सेमरिया गांव पहुंचते ही हालत बिगड़ गई, जिसे गंभीर हालत में पति ने महतारी एक्सप्रेस 102 वाहन में ही वापस 50 बिस्तर अस्पताल ले आया, जहां मौके पर अस्पताल में ही बच्चे और मां की मौत हो गई.

इस पूरे मामले में मृतिका के पति होलीलाल अनंत ने मुंगेली कलेक्टर, सीएमएचओ और एसडीएम को लिखित शिकायत करते हुए जल्द ही मामले की जांच के बाद दोषी महिला डॉक्टर समेत अन्य स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. मामले में एसडीएम नवीन कुमार भगत ने नोटिस जारी करते हुए जवाब मिलने के बाद उचित कार्रवाई करने की बात कही है. बहरहाल देखना होगा कब इस पूरे मामले में जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.