नोएडा. नोएडा अथॉरिटी में सीएजी ने 2005 से 2017 के बीच ऑडिट कर 52 हजार करोड़ रुपये गड़बड़ी की आपत्तियां लगाई हुई हैं. इन आपत्तियों का निस्तारण करने के लिए प्रदेश की लोक लेखा समिति (पीएसी) में गुरुवार को सुनवाई होनी है.

 माना जा रहा है कि अबकी बार सुनवाई में प्लानिंग, रेजिडेंशल और कमर्शल प्लॉट को लेकर सुनवाई होनी है. पहले कई बार हुई सुनवाई में ऑडिट आपत्तियों के बीच से स्पोर्ट्स सिटी पर सुनवाई शुरू हुई थी, लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकला. सुनवाई में शामिल होने के लिए नोएडा अथॉरिटी से सीईओ डॉ लोकेश एम, एसीईओ समेत अन्य अधिकारी लखनऊ जाएंगे.

दिसंबर-2021 में सीएजी ने नोएडा अथॉरिटी की 2005-2017 के बीच की ऑडिट रिपोर्ट पेश की थी. इसमें कई तरह की आपत्तियां लगाई गई थीं. पूरी सीएजी रिपोर्ट में लगाई गई आपत्तियों से 52 हजार करोड़ के घाटे का अनुमान लगाया गया था. अकेले स्पोर्ट्स सिटी में 8643 करोड़ रुपये की आपत्तियां लगाई गई हैं. सीएजी की आपत्तियों के निस्तारण को पीएसी की सुनवाई चल रही है.