लुधियाना. पंजाब के सबसे महंगे टोल प्लाजा में से एक लाडोवाल टोल प्लाजा पर किसान जत्थेबंदियों की तरफ से लगाया गया धरना प्रदर्शन पांचवे दिन भी जारी रहा. टोल प्लाजा कंपनी को पांच दिन में 6 करोड़ से ऊपर का नुकसान हो चुका है.

किसान नेताओं को कहना है कि जब तक टोल प्लाजा कंपनी टोल फीस कम नहीं करती संघर्ष जारी रहेगा. अगर जरूरत पड़ी तो संघर्ष को और भी तेज किया जाएगा.

इसके बाद पुलिस ने भी पूरी तैयारी कर ली है ताकि कानून व्यवस्था खराब न हो और साथ ही टोल प्लाजा कंपनी भी सख्ती में आ गई है. टोल प्लाजा कंपनी को पांच दिन में 6 करोड़ से ऊपर का नुकसान हो चुका है.
एक साल में टोल रेट तीन बार बढ़ने के कारण भारतीय किसान मजदूर यूनियन की तरफ से टोल प्लाजा को फ्री करवाया गया है और वहां पक्का मोर्चा लगा दिया गया है.
देखा जाए तो टोल प्लाजा पर रोजाना एक से सवा करोड़ रुपये की सेल है. इस हिसाब से छह करोड़ से ऊपर का नुकसान हो चुका है. पांच दिन में डेढ़ लाख से ज्यादा वाहन बिना टोल टैक्स दिए गुजर चुके हैं. किसान अपनी मांग पर अड़े हैं कि टोल 150 रुपये प्रति वाहन होना चाहिए, लेकिन एनएचएआई के अधिकारी किसानों की मांगों को नजरंदाज कर रहे हैं.
भारतीय किसान मजदूर यूनियन के प्रधान दिलबाग सिंह ने कहा कि लोगों से हो रही लूट के खिलाफ किसान हमेशा आवाज बुलंद करते रहे हैं. अगर जरूरत पड़ी तो संघर्ष और भी तेज किया जाएगा.
लाडोवाल टोल प्लाजा प्रशासन ने कहा कि उनके हाथ में कुछ नहीं है. अधिकारियों को ऊपर जानकारी दे दी गई है. जैसे आदेश आएंगे वैसे काम किया जाएगा.