CRIME NEWS : ऑनलाइन सट्टे को लेकर उदयपुर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. आरोपी इंजीनियरिंग छात्र को ऑनलाइन सट्टे की ऐसी लत लगी कि वह उसमें बड़ी रकम हार गया और उस पर डेढ़ लाख रुपये का कर्ज हो गया. इसे चुकाने के लिए उसने अपने ही दोस्त के घर डाका डालने की कोशिश की. आरोपी ने अपने दोस्त की दादी को भी जान से मारने की कोशिश की. फिलहाल आरोपी छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

पूरी घटना भूपालपुरा थाना क्षेत्र की है. एसपी भुवन भूषण यादव ने बताया कि शहर के भूपालपुरा थाने में तीन दिन पहले राधेश्याम बिलोची ने मामला दर्ज कराया था. अपनी रिपोर्ट में उन्होंने बताया था कि 27 जनवरी की दोपहर करीब तीन बजे उनकी पत्नी मीरा देवी घर पर थीं. तभी एक संदिग्ध युवक हेलमेट पहने हुए आया, जिसने आते ही उनकी पत्नी का गला और मुंह दबा कर उन्हें मारने का प्रयास किया. उनकी पत्नी मीरा देवी चिल्लाईं तो उनकी बेटी सीमा दौड़कर आई. फिर संदिग्ध युवक किसी तरह फरार हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने वृद्ध महिला के पोते आयुष के दोस्तों के बारे में जानकारी ली. इस दौरान पुलिस को उसके एक दोस्त की गतिविधियां संदिग्ध लगी. इस पर 19 साल के युवक वर्णिक सिंह से पुलिस ने पूछताछ की, जिसमें उसने वारदात को अंजाम देने की बात कुबूल की. आरोपी इंजिनियर को पता था कि उसके दोस्त आयुष का परिवार बाहर गया था और दादी घर पर अकेली थी. पैसों की लूट के इरादे से वो अपने दोस्त के घर के अंदर घुसा, जहां दादी सोई हुई थी. उसने दादी का गला दबाया तो वो चिल्लाईं. दादी के चिल्लाने की आवाज सुनकर दौड़कर आयुष की बुआ आ गई. ऐसे में वह वहां से भाग गया.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक